Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 15:24
मुंबई : पिछले साल बायपास सर्जरी कराने वाले अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज नियमित चेकअप के लिए एक उपनगर अस्पताल में भर्ती हुए। अपने आवास पर रंग रोगन संबंधी काम की वजह से श्वास संबंधी तकलीफों के कारण पिछले साल जुलाई में 67 वर्षीय सिन्हा को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय धमनी में ब्लॉकेज के कारण उनकी बायपास सर्जरी हुयी थी।
कोकिलाबेन अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम नारायण ने कहा, सघन चुनाव प्रचार और लोकसभा चुनावों में जीत के बाद सिन्हा नियमित अवधि पर होने वाले चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी टेस्ट सामान्य है और आज उन्हें बाद में छुट्टी दे दी जाएगी। इससे पहले, सिन्हा के बेटे लव ने पीटीआई को बताया कि उनके पिता ठीक हैं और नियमित चेकअप कराने के लिए अस्पताल आए हैं क्योंकि पिछले साल उनकी बायपास सर्जरी हुयी थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 15:24