वाइस एडमिरल लांबा बने नए नौसेना उपप्रमुख

वाइस एडमिरल लांबा बने नए नौसेना उपप्रमुख

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के शीर्ष स्तर पर पुनर्गठन के क्रम में नेशनल डिफेंस कालेज के कमांडेंट एवं वाइस एडमिरल सुनील लांबा को भारतीय नौसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया है।

राजग सरकार में नियुक्तियों की यह पहली प्रमुख घोषणा है लेकिन इनकी सिफारिश पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने की थी।

लांबा मई 2016 में नौसेना प्रमुख का पद संभालेंगे जब पिछले माह इस पद पर आसीन हुए एडमिरल राबिन धवन अवकाश ग्रहण करेंगे।

नौसेना अधिकारियों ने बताया कि फेरबदल के एक हिस्से के रूप में पूर्वी कमान प्रमुख वाइस एडमिरल अनील चौपड़ा को मुंबई आधारित पश्चिमी कमान भेजा गया है। चौपड़ा की जगह वाइस एडमिरल सतीश सोनी लेंगे जो दक्षिणी कमान का नेतृत्व कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि आधारित दक्षिणी कमान की अध्यक्षता अब स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांडर वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा करेंगे। डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ पोर्ट ब्लेयर में सेना के तीनों अंगों के अंडमान निकोबार कमान की अध्यक्षता करेंगे।

वाइस एडमिरल आरके पटनायक पहले ही डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ का पदभार संभाल चुके हैं। वह बल के आपरेशन्स के प्रभारी होंगे। नौसेना के शीर्ष स्तर पर फेरबदल की जरूरत पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी और पश्चिमी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा के अचानक हट जाने से हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:49

comments powered by Disqus