Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 16:37
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पेरू, क्यूबा और ब्रिटेन की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद आज स्वदेश लौट आए। क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो से अंसारी की मुलाकात क्यूबा में किसी भारतीय वीवीआईपी की पहली द्विपक्षीय यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रही। इस दौरान दोनों देशों ने प्रसारण में सहयोग पर करार किया।
उपराष्ट्रपति ने पेरू से तीन देशों की अपनी यात्रा शुरू की जहां चार समझौतों पर दस्तखत किये गये। इनमें एक करार रक्षा सहयोग पर था । इस याता्र का उद्देश्य लातिन अमेरिका के सबसे तेजी से बढ़ते देश के साथ संबंधों को मजबूती प्रदान करना था।
अंसारी ने पेरू में ऐसे समय में ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का भी उद्घाटन किया जब वहां हिंदी फिल्मों और अभिनेता शाहरख खान को लेकर लोगों में दीवानगी है। अंसारी ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण में लंदन के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर इस्लामिक स्टडीज में ‘नागरिकता और पहचान’ विषय पर व्याख्यान दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 16:37