राष्ट्रपति ने हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित  नई दिल्ली : प्रख्यात वैज्ञानिक आर ए माशेलकर को सोमवार को द्वितीय शीर्ष नागरिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया जबकि प्रसिद्ध अभिनेता कमल हसन, बैडमिंटन खिलाड़ी पी गोपीचंद समेत 12 हस्तियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मभूषण से सम्मानित किया।

पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन, भारतीय महिला कबड्डी टीम के कोच सुनील डबास, रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक और कार्यकर्ता जहावर लाल कौर उन 53 हस्तियों में से हैं जिन्हें यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में एक कार्यक्रम में पद्मश्री प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पी चिदम्बरम, शरद पवार और श्रीप्रकाश जायसवाल तथा मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत मौजूद थे।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा विपक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेतागण भी उपस्थित थे।

माशेलकर (71) पॉलीमर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में महत्वपूर्ण शोधों को लेकर विश्वविख्यात हैं। वह उच्च शिक्षा, राष्ट्रीय ऑटो ईंधन नीति, नकली दवाओं से निबटने के उपाय जैसे विविध विषयों पर 12 उच्चाधिकार प्राप्त राष्ट्रीय समितियों की अध्यक्षता कर चुके हैं। प्रीकास्ट कंक्रीट टेक्नॉलोजी के उपयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले ए रामकृष्णा को मरणोपरांत पद्मभूषण प्रदान किया गया। वह पिछले वर्ष 73 साल की उम्र में गुजर गए थे।

नेत्रहीनों के लिए स्वैच्छिक सेवा के लिए चर्चित कौल को राष्ट्रपति ने मंच से नीचे आकर पद्मश्री प्रदान किया। कौल महज पांच साल की उम्र में चेचक के कारण अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 18:41

comments powered by Disqus