Last Updated: Friday, January 25, 2013, 22:07
प्रोफेसर यशपाल, फिल्म जगत से शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना, श्रीदेवी और नाना पाटेकर, गीतकार निदा फाजली, जाने माने कामेडियन रहे जसपाल भट्टी, फैशन डिजाइनर रितू कुमार तथा क्रिकेट जगत से राहुल द्रविड सहित कुल 108 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।