Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 16:03
नई दिल्ली: भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ हुए व्यवहार को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि अगर अमेरिका के व्यवहार में ‘मैत्रीपूर्ण भावना’ नहीं है तो भारत के लिए यहां सद्भावनापूर्ण व्यवहार बनाए रखना कठिन हो जाएगा ।
एक समारोह के इतर उन्होंने कहा, ‘कूटनीति में हर चीज परस्पर आधार पर निर्भर करती है । आप हमारे लिए कुछ कीजिए और हम आपके लिए कुछ करें । अगर उनके व्यवहार में मैत्रीपूर्ण भावना की कमी है तो हमारे लिए मैत्रीपूर्ण भावना बनाए रखना कठिन हो जाएगा ।’ थरूर ने कहा, ‘‘उनके साथ जो कुछ हुआ उसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।’ थरूर संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रह चुके हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 16:03