Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 20:52
मेलबर्न : खगोलविदों ने ब्रह्मांड की एक नयी विवरणिका तैयार की है जिसमें उन्होंने करीब 35 फीसदी आसमान के ऐसे 4.4 करोड़ तारों और आकाशगंगाओं को शामिल किया है जिन्हें कम से कम दो बार देखा गया। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि यह पहला मौका है जब लाखों तारों और आकाशगंगाओं का समुचित तरीके से विवरण तैयार किया गया है। इन तारों और आकाशगंगाओं में से कई तो अप्रत्याशित रूप से या तो चमकीले हो रहे हैं या उनकी चमक खो रही है।
ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फि़जि़क्स के ‘एआरसी सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ऑल स्काई एस्ट्रोफिजिक्स’ (सीएएएसटीआरओ) के निर्देशक प्रोफेसर ब्रायन जेनस्लेर और ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के डॉ ग्रेग मेडसेन ने यह चुनौतीपूर्ण कार्य किया। डॉ मेडसेन पहले सिडनी विश्वविद्यालय में थे। इस अनूठी पहल के लिए 60 साल में आसमान के दो बड़े खगोलीय सर्वेक्षणों के फोटोग्राफिक और डिजिटल आंकड़ों की मदद ली गई। कुछ आंकड़े तो वर्ष 1949 के भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:52