Last Updated: Friday, October 25, 2013, 11:27

चेन्नई : चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने राज्य की अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर 120 वर्ष से अधिक पुराने और विशाल बरगद के पेड़ को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया है।
शहर के गवर्नमेंट किलपौक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के परिसर में लगा यह वृक्ष हाल में बारिश के दौरान उखाड़ गया था। दरअसल यह पेड़ 1960 में स्थापित इस संस्थान से भी अधिक पुराना है। केएमसीएच के डीन पी. रामकृष्णन ने कहा कि यह पेड़ एक विरासत है और हमारे कॉलेज ने लोगों की जो सेवा की है, यह उसका प्रतीक है।
इस वृक्ष का प्रत्यारोपण सामूहिक प्रयास था और हम खुश हैं कि उसकी जड़ें नए स्थान पर अच्छी तरह स्थापित हो गई हैं। सीएमआरएल ने वृक्ष को प्रत्यारोपित करने के लिए जब मेट्रो रेल के लिए काम करने वाले पर्यावरण विशेषज्ञों से मदद मांगी तो वे सहर्ष तैयार हो गए। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी के एलांतिरैयन ने कहा कि इसके लिए 15 मीटर की परिधि में और पांच मीटर गहरा गड्ढा खोदा गया। दुर्भाग्यवश भारी बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। दमकल सेवाकर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने गड्ढे में से पानी निकालने में मदद की। उन्होंने बताया कि 50 टन की दो हाइड्रॉलिक क्रेनों, एक्सवेटर और एक लोडर की मदद से पेड़ को गड्ढे में प्रत्यारोपित किया गया। इस पूरे काम में 48 घंटे लगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 11:27