Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 22:24
अमेरिकी पत्रिका `आफ्थैलमोलॉजी` के मुताबिक कॉर्निया प्रत्यारोपण का संभवत: दानकर्ता की उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अध्ययन के हवाले से कहा कि 71 वर्षीय और इस उम्र से आधी उम्र के व्यक्ति, दोनों का कॉर्निया समान रूप से स्वस्थ रहने की संभावना है।