पालतू पशुओं से लगाव रखने वाले बच्चे होते हैं मिलनसार

पालतू पशुओं से लगाव रखने वाले बच्चे होते हैं मिलनसार

न्यूयार्क : जिन बच्चों को पालतू जानवरों से लगाव होता है, वे आगे चलकर स्वभाव से मिलनसार और संवेदनशील बनते हैं। एक नई शोध में पता चला है कि जो नौजवान पशुओं के प्रति संवेदनशील होते हैं, वे अपने समाज और समुदाय के साथ मजबूत सामाजिक रिश्ते में बंधे हुए होते हैं।

टफ्ट्स विश्वविद्यालय में कमिंग्स स्कूल ऑफ वेटेरिनरी मेडिसीन के विकास मनोविज्ञानी एवं शोध के सहायक प्रोफेसर मेगन म्यूलर ने कहा, "हमारी नई खोज के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि किसी व्यक्ति के जीवन में कोई पालतू पशु हो, महत्वपूर्ण यह है इससे रिश्ते की गुणवत्ता बनी रहती है।"

म्यूलर ने कहा, "जिन नौजवानों को पालतू पशुओं से लगाव होता है, वे अपने समुदाय और रिश्तों के प्रति भी अपेक्षाकृत अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं।"

म्यूलर ने 18 से 26 उम्र सीमा के 500 से ज्यादा प्रतिभागियों का सर्वेक्षण किया और पशुओं के प्रति उनके बर्ताव और व्यवहार का अध्ययन किया।

उन्होंने पाया कि जिन प्रतिभागियों को पशुओं से ज्यादा लगाव और प्रेम था, वे सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे और दोस्तों एवं परिजनों की मदद और समुदायिक नेतृत्व में आगे थे।

अध्ययन में यह बात भी पता चली कि किशोरावस्था और युवावस्था में पशुओं से लगाव का अत्यधिक स्तर बाद में समुदाय के दूसरे लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ने में सहायक होता है एवं सहानुभूति और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 19:24

comments powered by Disqus