Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 19:24
जिन बच्चों को पालतू जानवरों से लगाव होता है, वे आगे चलकर स्वभाव से मिलनसार और संवेदनशील बनते हैं। एक नई शोध में पता चला है कि जो नौजवान पशुओं के प्रति संवेदनशील होते हैं, वे अपने समाज और समुदाय के साथ मजबूत सामाजिक रिश्ते में बंधे हुए होते हैं।