जेट्रोफा से उच्च गुणवत्ता वाले तेल का उत्पादन संभव

जेट्रोफा से उच्च गुणवत्ता वाले तेल का उत्पादन संभव

न्यूयार्क : जट्रोफा फिर चर्चा में आ गई है। जैव ईंधन में अगली बड़ी चीज बताए जा रहे जेट्रोफा में भारत सहित दुनिया भर में काफी अधिक निवेश किया जा चुका है। उत्पादकों को हालांकि अब यह महसूस हो रहा है कि इसमें काफी कम बीज होता है और इससे इतना पेट्रोलियम पैदा नहीं हो सकता कि उससे लाभकारी कारोबार हो सके।

एक समाचार पत्र के मुताबिक सैन डियागो की एक स्टार्ट अप कंपनी ने इस बीज का उपयोग जैव ईंधन के रूप में कर रही है और कंपनी का मानना है कि इस बीज से उच्च गुणवत्ता वाले तेल का उत्पादन किया जा सकता है और उसकी रिफायनिंग कर कम कार्बन उत्सर्जन वाले विमान ईंधन या डीजल ईंधन का निर्माण किया जा सकता है।

कंपनी काफी कम समय में जेट्रोफा का विकास कर उससे बीज हासिल करने में सफल हो गई है। कंपनी जेट्रोफा की संकर किस्म की पैदावार कर रही है और इससे 99 डॉलर प्रति बैरल मूल्य के आसपास की दर से पेट्रोलियम हासिल हो रहा है, जो वर्तमान पेट्रोलियम को चुनौती दे सकती है।

कंपनी ने भारत, ब्राजील और अन्य देशों में 2,50,000 एकड़ में जेट्रोफा की खेती करने के लिए अनुबंध किए हैं और उम्मीद के मुताबिक इससे हर साल 7 करोड़ गैलन ईंधन हासिल हो सकता है। भारत के लिए भी यह अच्छी खबर है। राजस्थान स्थित सेंटर फॉर जट्रोफा एंड बायोडीजल लंबे समय से इससे ईंधन उत्पादन पर काम कर रहा है।

केंद्र ने 19 राज्यों में 200 ऐसे जिलों की पहचान की है, जहां बेकार पड़ी भूमि पर जेट्रोफा का उत्पादन किया जा सकता है। रिपोर्ट में मुख्य वैज्ञानिक के हवाले से कहा गया कि एक जंगली जेट्रोफा से एक गुच्छे में बीजों वाले छह से आठ फल पैदा होते हैं, लेकिन ग्वाटेमाला में कंपनी ने ऐसे उदाहरण पाए हैं, जिसमें एक गुच्छे में ऐसे 60 फल पैदा होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 14:46

comments powered by Disqus