Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 14:46
जट्रोफा फिर चर्चा में आ गई है। जैव ईंधन में अगली बड़ी चीज बताए जा रहे जेट्रोफा में भारत सहित दुनिया भर में काफी अधिक निवेश किया जा चुका है। उत्पादकों को हालांकि अब यह महसूस हो रहा है कि इसमें काफी कम बीज होता है और इससे इतना पेट्रोलियम पैदा नहीं हो सकता कि उससे लाभकारी कारोबार हो सके।