मनुष्यों की तरह भावनाएं संभालते हैं छोटे कपि! । Little apes handle emotions like humans!

मनुष्यों की तरह भावनाएं संभालते हैं छोटे कपि!

मनुष्यों की तरह भावनाएं संभालते हैं छोटे कपि!   वाशिंगटन : एक अफ्रीकी अभयारण्य में छोटे कपियों पर अध्ययन कर रहे अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कपि बच्चों के भावनात्मक विकास में मनुष्यों जैसी समानता पाई। अध्ययन में बताया गया कि ये कपि अपनी भावनाओं को उसी तरह नियंत्रित करते हैं जैसे मनुष्य करते हैं।

अमेरिकी जर्नल `प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज` में सोमवार को प्रकाशित यह अध्ययन बताता है कि आमतौर पर जिस तरह से सामाजिक-भावनात्मक ढांचा बच्चों में काम करता है उसी तरह कपियों में भी होता है। इसका उपयोग कपियों के व्यवहार के पूर्वानुमानों के अध्ययन में किया जा सकता है।

इमोरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बोनोबोस (कपि) के व्यवहार को देखने के लिए कांगो गणराज्य की राजधानी किंशासा के पास स्थित एक अभयारण्य में एक वीडियो विश्लेष्ण किया। उन्होंने देखा कि कपि अपनी भावनाओं से कैसे निपटते हैं और साथ ही साथ अन्य की भावनाओं पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

उन्होंने पाया कि बोनोबोस ने अपनी भावनात्मक हलचल को बहुत जल्दी और आसानी से संभाल लिया। जैसे एक झगड़े में हार के बाद उन्होंने अपने साथी कपियों से अधिक समानुभूति दिखाई।

बोनोबोस, आनुवांशिक रूप से प्राइमेट के नजदीक होते हैं। उनमें मनुष्य से वैसी ही आनुवांशिक समानताएं हैं जैसी कि चिम्पैंजी और मनुष्य के बीच होती हैं। इन्हें व्यापक रूप से सबसे अधिक समानुभूतिपूर्ण कपि माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 12:14

comments powered by Disqus