Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 12:14
एक अफ्रीकी अभयारण्य में छोटे कपियों पर अध्ययन कर रहे अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कपि बच्चों के भावनात्मक विकास में मनुष्यों जैसी समानता पाई। अध्ययन में बताया गया कि ये कपि अपनी भावनाओं को उसी तरह नियंत्रित करते हैं जैसे मनुष्य करते हैं।