Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 10:16
ज़ी मीडिया ब्यूरो श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 430 करोड़ रुपये की लागत वाले अपने मार्स ऑर्बिटर मिशन :एमओएम: के प्रक्षेपण से पहले गुरुवार को यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉंच पैड से प्रक्षेपण अभ्यास करेगा।
पीएसएलवी सी-25 के मिशन निदेशक पी. कुन्हीहृष्णन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हम गुरुवार सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर प्रक्षेपण अभ्यास करेंगे। केवल ‘इग्नाइट’ बटन को दबाने को छोड़कर बाकी सभी प्रक्रियाओं की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि सभी तैयारियां ठीकठाक हैं या नहीं।
मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को ले जा रहे पीएसएलवी सी-25 के 5 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 36 मिनट पर उड़ान भरने का कार्यक्रम है। मिशन निदेशक ने बताया कि प्रक्षेपण पूर्व अभ्यास साढ़े आठ घंटे का होगा और 56 घंटे 30 मिनट की उल्टी गिनती होगी। उपग्रह की बैटरी की जांच, मोबाइल सेवा टॉवर को हटाने और विद्युत गतिविधियों सहित विभिन्न तकनीकी मानकों की जांच प्रक्षेपण पूर्व अभ्यास का हिस्सा होगी।
उपग्रह को पहले ही प्रक्षेपण वाहन से जोड़ा जा चुका है जो प्रथम प्रक्षेपण पैड में प्रक्षेपण के लिए तैयार है। इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन ने यहां आते हुए चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती 3 नवंबर को शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम पीएसएलवी-सी 25 के जरिए मार्स ऑर्बिटर मिशन के लिए तैयार हो रहे हैं। गुरुवार को हम प्रक्षेपण की उल्टी गिनती का पूर्वाभ्यास करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 5 नवंबर को दोपहर बाद उड़ान (उपग्रह के) भरने की उम्मीद है।
First Published: Thursday, October 31, 2013, 10:16