Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 12:16

वाशिंगटन: अंतरिक्ष से बगीचे की देखभाल की बात भले ही आपको विज्ञान-फंतासी लग सकती है, लेकिन नासा पृथ्वी की सुरक्षा के लिए ऐसी ही योजना बना रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी अगले महीने ऑरबिटिंग कॉर्बन ऑब्जरवेटरी-2 लांच करने की योजना बना रही है, जो आपके बगीजे और लॉन पर नजर रखेगा और कार्बन स्त्रोतों और कार्बन सिंक का वैश्विक नक्शा तैयार करेगा।
इस उपग्रह का काम प्रकाशसंश्लेषक प्रतिदीप्ति का विस्तरित नक्शा उपलब्ध कराना होगा। नासा ने एक बयान में कहा कि इन आंकड़ों की मदद से वैज्ञानिक यह पता लगा पाने में सक्षम होंगे कि पृथ्वी में स्थित पेड़-पौधे कितनी तेजी से वातावरण से कार्बन अवशोषित कर रहे हैं।
प्रकाश संश्लेषण के दौरान एक पौधा प्रकाश अवशोषित करता है और उसे विभिन्न तरंग दैध्र्यो में उत्सर्जित करता है, जिसे प्रतिदीप्ति कहते हैं। उपग्रह यह पता लगाएगा कि पृथ्वी के पेड़ पौधे कितना प्रकाश उत्सर्जित करते हैं, जिससे पता चलेगा कि पौधों द्वारा कितनी मात्रा में कार्बन अवशोषित किया जा रहा है। प्रकाश संश्लेषण गतिविधि और कार्बन अवशोषण का विस्तरित नक्शा पृथ्वी और इसके पर्यावरण की सुरक्षा में मदद करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 12:16