Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 11:58

वाशिंगटन : खगोल विज्ञानियों ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जो अंतरिक्ष में सौर मंडल के बाहर अकेला तैर रहा है और जो किसी तारे के इर्दगिर्द चक्कर नहीं लगा रहा है।
‘पीएसओ जे318.5.22’ नाम वाला यह गैसीय ग्रह पृथ्वी से 80 प्रकाश वर्ष दूर है और इसका द्रव्यमान बृहस्पति के मुकाबले 6 गुना है। एक करोड़ 20 लाख साल पहले निर्मित यह ग्रह अपने साथी ग्रहों के बीच नवजात माना जाता है।
मानोआ स्थित हवाई यूनिवर्सिटी के खगोल संस्थान में अनुसंधान करने वाली टीम के प्रमुख माइकल लिउ ने कहा कि हमने पहले कभी अंतरिक्ष में तैरती हुई मुक्त वस्तु नहीं देखी है जो इस तरह की दिखती हो। इसमें अन्य तारों के इर्द गिर्द पाए जाने वाले युवा ग्रहों की सभी विशेषताएं हैं, लेकिन यह वहां अकेला घूम रहा है। अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन से जुड़ी रिपोर्ट एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 11:58