Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 16:27

न्यूयार्क: गूगल के एक विशेषज्ञ का दावा है कि अगले 15 सालों में एक ऐसा रोबोट पेश किया जाएगा जो धरती के सबसे बुद्धिमान मानवों से भी ज्यादा तेज दिमाग वाला होगा। यह न केवल बुद्धिमानी से बात करेगा, सवालों का जवाब देगा बल्कि दिल्लगी भी करेगा। गूगल के आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) के विशेषज्ञ ने `द ऑब्जवर्र` को बताया कि हम चाहते हैं कि हमारा कंप्यूटर वेब की पूरी दुनिया और हर एक किताब का एक-एक पन्ना पढ़ डाले और उपयोगकर्ताओं से समझदारी से बात करने और उनके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम हो।
उन्होंने कहा कि 2029 तक कंप्यूटर मशीन मानवों से ज्यादा समझदार और तेज दिमाग होगी और अपने निर्माण करने वालों को ही मात देगी। इस दिशा में गूगल ने हाल ही में दुनिया की शीर्ष रोबोटिक कंपनियों को खरीद लिया है, जिसमें बोस्टन डायनामिक्स भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 16:27