Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 23:54
नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने उम्रदराज खिलाड़ियों को उतारने के लिये दिल्ली और हरियाणा समेत छह राज्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जबकि डोपिंग के आरोप में 14 अन्य खिलाड़ियों को दो साल के लिये निलंबित कर दिया। यह फैसला 22 और 23 दिसंबर को एएफआई की कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक में लिया गया ।
एएफआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अधिक उम्र के खिलाड़ियों को उतारने और डोपिंग पर काबू पाने के लिये भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की कार्यकारी समिति की यहां 22 और 23 दिसंबर को हुई बैठक में कड़े उपाय करने का फैसला लिया गया ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ इस साल विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंटों में 44 खिलाड़ी अधिक उम्र के पाये गए जिन्हें दो साल के लिये निलंबित कर दिया गया है । इसके अलावा जिन राज्यों के ये खिलाड़ी हैं , उन छह राज्यों को भी एक साल के लिये निलंबित किया गया है ।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 23:54