मैं वास्तव में खुश हूं, इंतजार का फल मीठा रहा: अंजू बॉबी जॉर्ज

मैं वास्तव में खुश हूं, इंतजार का फल मीठा रहा: अंजू बॉबी जॉर्ज

नई दिल्ली : लंबी कूद की एथलीट अंजू बाबी जार्ज ने आज खुशी जतायी कि 2005 के मोनाक विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में उनका रजत पदक अब स्वर्ण पदक में बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में उन्होंने निराशा में वक्त बिताया लेकिन इंतजार का फल मीठा रहा। अंजू इस तरह से किसी बड़ी विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गयी है। अंजू 2005 में मोनाको विश्व एथलेटिक्स फाइनल में दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ आईएएएफ ने रूस की तातयाना कोतोवा के डोपिंग में पकड़े जाने के कारण अब अंजू को शीर्ष स्थान पर रख दिया है। अंजू ने कहा, ‘‘मुझे एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) ने बताया कि मोनाको विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स के लिये मुझे स्वर्ण पदक मिलेगा। मैं वास्तव में खुश हूं और इंतजार का फल मीठा होता है यह साबित हो गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस की लंबी कूद की चोटी की महिला एथलीटों को लेकर मुझे हमेशा संदेह रहा और मैं जानती थी कि वे डोप में फंस सकती हैं। ’’ रूस की कोतोवा को पिछले साल डोपिंग में पकड़ा गया था। हेलसिंकी में 2005 में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लिये गये उनके नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थ पाये गये। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रतिबंधित दवा सेवन करने वाले खिलाड़ियों को पकड़ने के लिये एथेंस ओलंपिक 2004 से लेकर आठ साल पुराने नमूनों का फिर से परीक्षण करने के फैसले के तहत आईएएएफ ने भी 2005 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के नमूनों का फिर से परीक्षण किया।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को अभी आईएएएफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है हालांकि आईएएएफ की वेबसाइट पर विश्व एथलेटिक्स फाइनल 2005 के परिणामों को अपडेट कर दिया गया है। अंजू ने तब 6 . 75 मीटर छलांग लगायी थी और उनके नाम पर स्वर्ण पदक दर्ज कर दिया गया है। एएफआई अध्यक्ष आदिलि सुमरिवाला ने कहा कि आईएएएफ से जल्द ही आधिकारिक सूचना मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘आईएएएफ वेबसाइट ने अंजू को स्वर्ण पदक विजेता बता दिया है। हमें अभी आईएएएफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें एक या दो दिन में आधिकारिक दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। ’’ सुमरिवाला ने कहा, ‘‘अंजू अब एकमात्र भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं जिन्होंने विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ’’

रूस की तीन एथलीट तातयाना लेबेडेवा, इरिना सिमागिना और कोतोवा एथेंस में पहले तीन स्थान पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया की ब्रोनविन थाम्पसन चौथे और अंजू पांचवें स्थान पर रही थी। अंजू ने कहा, ‘‘सिमागिना को 2006 में डोप परीक्षण में पाजीटिव पाया गया था और बाद में रूसी महासंघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। मुझे उम्मीद है कि यदि उनके नमूनों का फिर से परीक्षण किया जाता है तो फिर मुझे एथेंस ओलंपिक में पदक मिल सकता है। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 14:28

comments powered by Disqus