Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 18:55

चेन्नई : विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने काले मोहरों से खेलते हुए अपने चैलेंजर मैगनस कार्लसन के खिलाफ विश्व शतरंज चैंपियनशिप की आठवीं बाजी मंगलवार को आसानी से ड्रा करवायी। इस तरह से नार्वे के स्टार खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज पर अपनी दो अंक की बढ़त बरकरार रखी।
आनंद के लिये यह ड्रा मनोबल बढ़ाने वाला हो सकता है लेकिन सचाई यही है कि मौजूदा चैंपियन को कार्लसन की बराबरी करने के लिये अब एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। रिकार्ड के लिये बता दें कि कार्लसन की आनंद पर बढ़त 5-3 है और उन्हें अपना पहला विश्व खिताब जीतने के लिये अब केवल 1.5 अंक चाहिए जबकि 12 बाजियों के मुकाबले में केवल चार बाजियां बची हुई हैं। आठवीं बाजी केवल 75 मिनट और 33 चाल तक सीमित रही।
इससे पता चलता है कि मौजूदा चैंपियन आनंद कुछ कड़ी बाजियों का सामना करने के बाद वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। जहां तक कार्लसन का सवाल है तो इस ड्रा से नार्वे का यह खिलाड़ी अपने लक्ष्य के अधिक करीब पहुंच गया है।
कार्लसन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए राजा के सामने के प्यादे को दो खाने आगे बढ़ाकर शुरुआत की। आनंद ने भी बर्लिन डिफेन्स अपनाया। कार्लसन ने अभी तक तीन अवसरों पर इस तरह से शुरुआत की जिससे लगता है कि वह भी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
कार्लसन ने काफी सोच विचार करने के बाद ऐसी पोजीशन पर अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की जो अमूमन कम देखने को मिलती है। आनंद हालांकि उनकी हर चाल का जवाब देने के लिये तैयार होकर आये थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 18:55