पहले मैच से पूर्व अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेस्सी की तबीयत बिगड़ी

पहले मैच से पूर्व अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेस्सी की तबीयत बिगड़ी

पहले मैच से पूर्व अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेस्सी की तबीयत बिगड़ीबेलो होरीजोंटे (ब्राजील): अर्जेन्टीना के अंतिम अभ्यास मुकाबले के दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने से कुछ देर बाद दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी की तबीयत बिगड़ गई और ऐसा लगा कि वह मैदान पर उलटी कर रहे हैं।

मेस्सी ने पांच से छह बार ऐसा किया जिससे उनकी टीम की चिंता बढ़ गई है। अर्जेन्टीना के कोच एलेजांद्रो साबेला ने हालांकि कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है।

अर्जेन्टीना के कप्तान और चार बार के दुनिया के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेस्सी पर अपनी टीम को 1986 के बाद पहली बार विश्व खिताब दिलाने का दबाव है।

टीम के ब्राजील रवाना होने से पूर्व साबेला ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी चीज से अधिक यह उत्सुकता और चिंता के कारण है।’ अर्जेन्टीना को विश्व कप में अपना पहला मैच रविवार को बोसनिया हर्जेगोविना के खिलाफ खेलना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 23:43

comments powered by Disqus