Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 13:32

मेलबर्न : रूस की मारिया शारापोवा कड़ी गर्मी में खेले जा रहे आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में इटली की कारिन नाप के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बची ।
करीब 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए मैच में तीसरा सेट दो घंटे तक चला । शारापोवा ने 44वीं रैंकिंग वाली नाप को 6-3, 4-6, 10-8 से मात दी । चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन शारापोवा को इस जीत के लिये तीन घंटे 28 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा । उसने 2012 फ्रेंच ओपन के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है ।
मौसम के कारण हालात इतने मुश्किल थे कि आयोजकों को तीसरे सेट के बीच में खेल रोकना पड़ा । टूर्नामेंट के नियमों के तहत हालांकि दोनों खिलाड़ियों को आखिरी सेट पूरा करना पड़ा । शारापोवा ने कहा ,‘ हम दोनों के लिये यह कठिन था और हमने अपनी ओर से पूरा संघर्ष किया । ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 13:32