ज्वाला गुट्टा पर बैन मामले में तीन सदस्यीय पैनल गठित

ज्वाला गुट्टा पर बैन मामले में तीन सदस्यीय पैनल गठित

ज्वाला गुट्टा पर बैन मामले में तीन सदस्यीय पैनल गठितनई दिल्ली : ज्वाला गुट्टा पर अनुचित सजा की सिफारिश के लिये पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की आलोचना झेल रही भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आज इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय स्वंतत्र समिति नियुक्त करने का फैसला किया। बाई ने पैनल को एक महीने के भीतर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है, तब तक ज्वाला के नाम पर किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये विचार नहीं किया जायेगा, जिन्हें एक और कारण बताओ नोटिस भेजा जायेगा। बाई की अनुशासन समिति ने ज्वाला पर आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की है और उसने अंतिम फैसला अध्यक्ष पर छोड़ दिया है।

बाई के महासचिव विजय सिन्हा ने बयान में कहा, खुद कार्रवाई करने के बजाय बाई के अध्यक्ष ने कार्यकारी समिति के सदस्यों से सलाह के बाद एक स्वंतत्र तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया जो ज्वाला गुट्टा को आगे कारण बताओ नोटिस जारी करेगी, जिसमें उनसे अनुशासन समिति द्वारा प्रस्तावित सजा पर एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा जायेगा। एक महीने के भीतर प्रस्तावित सजा पर अंतिम फैसला लिया जायेगा। तीन सदस्यीय समिति में भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे, भारतीय लूश महासंघ की अध्यक्ष दीपा मेहता तथा सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति की पूर्व सदस्य स्वाति शुक्ला शामिल हैं। ज्वाला से सात दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 09:25

comments powered by Disqus