Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 17:52

चेन्नई : सहारा समूह के बैंक गारंटी जमा करने से इनकार करने पर बीसीसीआई ने शनिवार को यहां अपनी कार्य समिति की बैठक के बाद आईपीएल से पुणे वारियर्स को बाहर करने का फैसला किया।
सहारा के स्वामित्व वाली पुणे की टीम का अनुबंध रद्द होने के बाद फिलहाल आईपीएल में आठ टीमें रह गई हैं।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने यहां बैठक के बाद बयान में कहा, ‘‘सहारा ने लगातार यही स्थिति बनाए रखी कि वह बैंक गारंटी नहीं देगा और इसे देखते हुए कार्य समिति ने सर्वसम्मति से सहारा फ्रेंचाइजी का करार रद्द करने का फैसला किया।’’
बोर्ड ने कहा कि सहारा को इस साल मार्च में 170.2 करोड़ रुपए की गारंटी जमा करानी थी लेकिन पांच बार याद दिलाने के बावजूद उसने ऐसा नहीं किया।
पटेल ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की कार्य समिति ने 2014 आईपीएल के लिए सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स (सहारा) के पुणे फ्रेंचाइजी के लिए बैंक गारंटी जमा नहीं करने की स्थिति के संदर्भ में आज चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी करार के मुताबिक इस बैंक गारंटी का भुगतान छह महीने से भी अधिक समय पहले मार्च 2013 में किया जाना था।’’ पटेल ने कहा, ‘‘पिछले छह महीने में बीसीसीआई के सलाहकारों ने सहारा को पांच बार (अप्रैल, मई, जून, अगस्त और अक्तूबर) पत्र लिखकर बैंक गारंटी जमा कराने को कहा। अंतिम पत्र आठ अक्तूबर 2013 को भेजा गया।’’
पुणे वारियर्स और बीसीसीआई के बीच टकराव की स्थिति थी क्योंकि बोर्ड ने फ्रेंचाइजी फीस का भुगतान नहीं करने पर बैंक गारंटी भुना ली थी। सहारा समूह ने इसके बाद आईपीएल से हटने की घोषणा की थी। उसने हालांकि बीसीसीआई का आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी।
सहारा ने फ्रेंचाइजी फीस से संबंधी मध्यस्थता प्रक्रिया को पूरी करने की मांग की थी। सहारा का मानना था कि फ्रेंचाइजी फीस कम होनी चाहिए क्योंकि बीसीसीआई ने टीम को उतने आईपीएल मैच मुहैया नहीं कराए जितने मैचों का उसने वादा किया था।
बीसीसीआई और सहारा के बीच न्यायधीशों की नियुक्ति को लेकर मतभेद के कारण अब तक मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। बीसीसीआई ने कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया का लंबित रहना अनुबंध रद्द होने के आड़े नहीं आएगा।
कार्य समिति की आज की बैठक में आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य भी मौजूद थे। इसी बैठक में अनुबंध रद्द करने का फैसला किया गया।
बीसीसीआई ने कहा कि अगले आईपीएल सत्र की तैयारी के लिए सहारा का अनुबंध रद्द करना जरूरी थी। बोर्ड ने कहा, ‘‘2014 सत्र की तैयारी पर आगे बढ़ने के लिए यह अहम था कि बीसीसीआई सुनिश्चित हो कि पुणे फ्रेंचाइजी अपने फ्रेंचाइजी करार की शर्तों को मानेगी या नहीं।’’
सहारा ने पुणे टीम को 2010 में लगभग 37 करोड़ डालर (लगभग 1702 करोड़ रुपये) में खरीदा था। यह आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी और इसका अनुबंध रद्द होने से बीसीसीआई को भारी भरकम नुकसान होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 17:52