गेंद से छेड़छाड़ के लिए बोथा पर एक मैच का बैन

गेंद से छेड़छाड़ के लिए बोथा पर एक मैच का बैन

गेंद से छेड़छाड़ के लिए बोथा पर एक मैच का बैन  सिडनी : दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोहान बोथा शुक्रवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा निलंबित किए जाने के कारण शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण फाइनल राउंड मैच में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाएंगे।

साउथ आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले बोथा पर सीए की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। इससे वह तस्मानिया के खिलाफ होने वाले फाइनल राउंड के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

31 वर्षीय बोथा को एडिलेड में न्यू साउथ वेल्स की टीम के खिलाफ ड्रा हुए मुकाबले के दौरान ‘मैच में गेंद की हालत से संबंधित लगातार अनुचित व्यवहार’ का दोषी पाया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 19:00

comments powered by Disqus