Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 19:29
बेंगलूर : महान फर्राटा धावक तथा ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में दस दस पदक जीतने वाले कार्ल लुईस को टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलूर दौड़ का प्रतियोगिता एंबेसडर बनाया गया है। यह दौड़ 18 मई को कांतीरावा स्टेडियम से शुरू होगी।
लुईस ने कहा, मैं भारत की यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं। ऐसा देश जिसे मैं चाहता हूं और जिसका सम्मान करता हूं। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से भारत में दौड़ के क्षेत्र में नयी क्रांति आयी है और ऐसी प्रतियोगिताओं की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।
ओलंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले लुईस ने कहा, टीसीएस विश्व 10के में तेजी और सहनशीलता की शक्ति की असली परीक्षा होती है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस दौड़ में दुनिया के चोटी के एथलीट भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता से जुड़ना मेरे लिये सम्मान की बात है। उम्मीद है कि मेरी उपस्थिति से उन्हें सफलता की नयी उंचाईयों तक पहुंचने के लिये प्रेरणा मिलेगी। प्रतियोगिता से पहले लुईस भागीदारों से भी मिलेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 19:29