Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 19:29
महान फर्राटा धावक तथा ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में दस दस पदक जीतने वाले कार्ल लुईस को टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलूर दौड़ का प्रतियोगिता एंबेसडर बनाया गया है। यह दौड़ 18 मई को कांतीरावा स्टेडियम से शुरू होगी।