Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 17:17

मथुरा : पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को बीती रात मथुरा के रिफाइनरी नगर में एक फोरमैन के यहां आई बारात में शामिल देख दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर उनकी एक झलक पाने वालों का तांता लग गया। पद्मविभूषण विश्वनाथन आनंद मथुरा रिफाइनरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत ब्रजबिहारी ओझा की पुत्री के साथ अपने भतीजे की शादी में बाराती बन कर आए थे।
विश्वनाथन आनंद को आया देख शादी में उपस्थित बाराती और घराती उनकी निकटता पाने का प्रयास करने लगे। बच्चे आटोग्राफ लेने में जुटे तो युवा उनसे शतरंज के टिप्स जानने का प्रयास करते देखे गए। वर-वधू पक्ष के कई रिश्तेदार उनके साथ ग्रुप फोटो कराने को आतुर देखे। उनके आने से वर-वधू की रौनक जहां फीकी पड़ गई, वहीं रिफाइनरी नगर के लोगों के लिए वे कौतुहल का विषय बन गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 17:17