Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 22:21

बीजिंग : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने रविवार को यहां चाइना ओपन टेनिस का क्रमश: पुरुष और महिला एकल का खिताब जीत लिया।
जोकोविच ने सीधे सेटों में स्पेन के रफेल नडाल को हराकर बीजिंग टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड बरकरार रखा है।
जोकोविच ने नडाल को 6-3, 6-4 से हराया। सर्बिया ने इस खिलाड़ी ने अब तक चार बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और चारों बार खिताब जीता है। इस हार के बावजूद नडाल का हालांकि कल जारी होने वाली एटीपी विश्व रैंकिंग में जोकोविच को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल करना तय है।
दूसरी तरफ सेरेना ने फाइनल में सर्बिया की येलेना यांकोविच को 6-2, 6-2 से हराकर मौजूदा सत्र में अपना दबदबा बरकरार रखा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 22:21