condom पर भी चढ़ गया IPL का बुखार!

condom पर भी चढ़ गया IPL का बुखार!

condom पर भी चढ़ गया IPL का बुखार!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: क्रिकेट की दीवानगी तो उनके दीवानों के सर चढ़कर बोलता ही है लेकिन अगर इसका असर कंडोम पर भी हो तो आपका चौंकना स्वाभाविक है। आईपीएल का टूर्नामेंट लगभग दो महीने चलता है और ऐसे में हर कंपनियां इसे भुनाने की ताक में रहती है और नए-नए उत्पादों को लॉन्च कर पैसा बनाने की भरपूर कोशिश करती है।

इसी कोशिश में कंपनियां इसकी दीवानगी बिस्तर तक भी पहुंचाने की कोशिश में हैं। इस बार के आईपीएल में इसका असर कंडोम पर भी हुआ है। आईपीएल का मुकाबला 20 ओवरों का होता है जिसे टी-20 क्रिकेट भी कहते हैं। इसी चीज को भुनाने के लिए एक कंडोम कंपनी ने `टी 20` को लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है कि उसका आइडिया हिट होगा और कंडोम की बिक्री में जबरदस्त इजाफा होगा। दरअसल मार्केटिंग से जुड़े जानकारों का मानना है कि आमतौर पर लोग कंडोम खरीदने में हिचकते है लेकिन इसका नाम `टी 20` है लिहाजा इसे खरीदने में उन्हें हिचक नहीं होगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, May 26, 2014, 13:24

comments powered by Disqus