Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 22:03
पाकिस्तान की मीडिया नियामक ने टीवी चैनलों पर कंडोम के एक कामोत्तेजक विज्ञापन के प्रसारण पर आज पाबंदी लगाते हुए कहा कि इस तरह की ‘अनैतिक’ विषय वस्तु को रमजान के पवित्र महीने के दौरान प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। यह विज्ञापन अदाकारा मथीरा पर फिल्माया गया है।