Last Updated: Monday, December 23, 2013, 13:28
सिडनी : आस्ट्रेलिया के रिटायर्ड क्रिकेटरों पर कराये गए एक सर्वे से पता चला है कि पेशेवर क्रिकेट को छोड़ने के बाद अधिकांश अवसाद की चपेट में आ जाते हैं ।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ द्वारा कराये गए इस सर्वे में 2005 के बाद से अंतरराष्ट्रीय या राज्य स्तर पर क्रिकेट से संन्यास लेने या संन्यास लेने को मजबूर हुए क्रिकेटरों से संपर्क किया गया ।
इसमें पाया गया कि 39 प्रतिशत खिलाड़ियों को संन्यास के दो सप्ताह तक तनाव और बेचैनी की शिकायत हुई जबकि दो सप्ताह बाद 25 प्रतिशत अवसाद में चले गए और 43 प्रतिशत को लगा कि क्रिकेट से नाता तोड़ने के बाद उनका अस्तित्व खत्म हो गया ।
एसीए के मुख्य कार्यकारी पाल मार्श ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि संन्यास की कगार पर पहुंचे खिलाड़ियों की मदद जरूरी है क्योंकि उनके लिये यह कठिन समय है । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 13:28