हॉकी विश्व कप: कोरिया के खिलाफ भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

हॉकी विश्व कप: कोरिया के खिलाफ भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

नई दिल्ली : पहले दो मैचों में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को जूनियर हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिये कल हर हालत में कोरिया को हराना होगा और कोरियाई टीम भी इस प्री क्वार्टर फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।

पूल सी में भारत और कोरिया दोनों ने एक मैच जीता और एक हारा है। वहीं हालैंड दोनों मैच जीतकर अंतिम आठ में जगह बना चुका है। भारत का काम जीत से कम पर नहीं चलेगा क्योंकि ड्रा की दशा में कोरिया बेहतर गोल औसत के आधार पर क्वार्टर फाइनल में पहुंच जायेगा। भारत ने दो मैचों में पांच गोल किये और पांच गंवाये जबकि कोरिया ने नौ गोल किये और सात गंवाये हैं।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर चल रहे टूर्नामेंट में भारत पहले मैच में पिछले उपविजेता हालैंड से भले ही हार गया लेकिन खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया । वहीं दूसरे मैच में कनाडा जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ भारत लगभग हार की कगार पर पहुंच गया था। यदि हूटर से एक मिनट पहले मिले पेनल्टी कार्नर पर गुरजिंदर सिंह ने गोल नहीं किया होता तो मैच ड्रा रहता। दोनों मैचों में भारत ने शुरूआती गोल जल्दी गंवाये और कप्तान मनप्रीत सिंह ने स्वीकार किया कि इस कमजोरी से पार पाना होगा।

उन्होंने कहा,रक्षापंक्ति शुरूआती मिनटों में तितर बितर हो रही है जिसका फायदा विरोधी टीम उठा रही है । हमें कोरिया के खिलाफ इस गलती से बचना होगा क्योंकि उसके खिलाफ हमें गोल करने के उतने आसान मौके नहीं मिलने वाले हैं।
भारत के लिये चिंता का सबब फारवर्ड पंक्ति में तालमेल का अभाव है। कनाडा के खिलाफ भारत ने गोल करने के कम से कम आठ मौके गंवाये। अच्छे मूव को टीम फिनिशिंग तक नहीं ले जा सकी जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम ने भारतीय डिफेंस में शुरूआती मिनटों में ही सेंध मारी। भारतीय कोच ग्रेग क्लार्क ने हालांकि यकीन जताया कि उनकी टीम कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। कोच के आत्मविश्वास का एक कारण यह भी है कि भारत ने इस साल सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में कोरिया को 6-1 से हराया था। दोनों टीमें कमोबेश वही है और भारत को अपनी सरजमीं पर खेलने का मनोवैज्ञानिक फायदा भी होगा।

क्लार्क ने कहा, यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है और हमें यह स्वीकार करना होगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले हमारी टीम किसी तरह के दबाव में नहीं है। हमें पता है कि हमारे से क्या उम्मीद की जा रही है और हमें इस पर खरा उतरना होगा। हमने मलेशिया में सुल्तान आफ जोहोर कप में उनके खिलाफ छह गोल करने के बाद आसान जीत दर्ज की थी और हमें एक बार फिर उनके खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।

मैच के शुरूआती क्षणों में गोल गंवाने के बारे में कोच ने कहा, मैच की शुरूआत में ही गोल गंवाना चिंता की बात है। दोनों ही मैचों में ऐसा हुआ। लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। पिछले मैच को देखें को गेंद अधिक समय तक हमारे नियंत्रण में थी और हमने काफी मौके भी बनाए। हमें हालांकि मौकों को भुनाने के मामले में सुधार करना होगा लेकिन आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो हमारा प्रदर्शन बेहतर था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 20:59

comments powered by Disqus