Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 08:58
नई दिल्ली : देश की एकमात्र फॉर्मूला-1 (एफ-1) टीम फोर्स इंडिया के चालक एड्रियन सूतील का मानना है कि भारत में रेस के प्रति जागरुकता आने में अभी अगले 10 वर्षो तक फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करने की जरूरत है। सूतील ने कहा कि पहले दो रेसों से पता लगता है कि भारत में फॉर्मूला-1 एवं अन्य मोटर रेसिंग खेलों की संभावना बहुत अधिक है।
देश में इसी सप्ताहांत पर दूसरी बार फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन होने जा रहा है। 25 से 27 अक्टूबर के बीच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रां प्री आयोजित होगा।
सूतील ने कहा कि मैं भारत कई बार आ चुका हूं, और भारत में मुझे रेसिंग बड़े खेल आयोजन के रूप में नहीं दिखाई दी। यहां रेसिंग को लोकप्रिय बनाने का एक तरीका यह हो सकता है कि हर वर्ष यहां फॉर्मूला-1 का आयोजन होता रहे। सूतील ने आगे कहा कि भारत प्रत्यक्षत: लगातार तरक्की कर रहा है। सड़कें हर बार पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होती जा रही हैं। सूतील ने अगले वर्ष के अंतराल के बात फॉर्मूला-1 के 2015 में भारत में वापसी की उम्मीद भी जताई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 08:58