फेसबुक, ट्विटर ने भी वर्ल्ड कप के लिए कमर कसी

फेसबुक, ट्विटर ने भी वर्ल्ड कप के लिए कमर कसी

फेसबुक, ट्विटर ने भी वर्ल्ड कप के लिए कमर कसीन्यूयार्क : इस साल का विश्व कप ब्राजील के साओ पाउलो से रियो डि जनेरियो तक ही नहीं बल्कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी मैसेजिंग एप्स पर भी खेला जाएगा।

फेसबुक का उपयोग करने वाले एक अरब 28 करोड़ लोगों में से लगभग 40 प्रतिशत फुटबाल प्रेमी हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक ने आज कुछ नये ‘फीचर’ जोड़े जिसकी मदद से प्रशंसक 12 जून से 13 जुलाई तक होने वाले विश्व कप पर नजर रख पाएंगे।

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले विश्व कप के विशेष वर्ग ‘ट्रेंडिंग वर्ल्ड कप’ के जरिये अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी पर नजर रख पाएंगे। कई बड़ी खेल प्रतियोगितओं जैसे ओलंपिक या सुपर बाउल के दौरान हमेशा से ही सोशल नेटवर्किंग पर गतिविधियां बढ़ जाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 23:48

comments powered by Disqus