यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा : रिबेरी

यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा : रिबेरी

पेरिस : फ्रांस के स्टार फ्रैंक रिबेरी ने आज घोषणा की कि 2014 का विश्व कप फुटबॉल उनका आखिरी विश्व कप होगा लेकिन उन्होंने यूरो 2016 में भाग लेने का विकल्प खुला रखा है। जर्मनी में 2006 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व फुटबाल में पहचान बनाने वाले 31 वर्षीय रिबेरी ने प्रसारक आरटीएल से कहा, यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा।

ब्राजील में होने वाले विश्व कप में जीत के साथ विदा लेने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर वर्ष के यूरोपीय फुटबालर ने कहा, हमें वहां कुछ हासिल करने के लिये जाना होगा। हमें विश्व कप जीतने की कोशिश करनी होगी। फ्रांसीसी फुटबाल के प्रमुख नोएल ली ग्राइट ने कहा कि रिबेरी ने विश्व कप से संन्यास लेने की घोषणा करने में जल्दबाजी की है। उन्होंने कहा, अगला विश्व कप चार साल में होगा। रिबेरी ऐसा खिलाड़ी है जो लंबे समय तक खेल सकता है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 21:29

comments powered by Disqus