Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 11:12
फीफा विश्व कप-2014 के चारों ग्रुप में ग्रुप `सी` की टीमें ऐसी हैं कि जिनके बारे में किसी भी प्रकार का अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल होगा। सट्टेबाज भी इस इस ग्रुप से आने वाले नतीजों को लेकर संशय में हैं। ग्रुप सी में कोलंबिया, ग्रीस, आइवरी कोस्ट और जापान हैं।