FIFA विश्व कप में इस्तेमाल होगी कैमरे लगी फुटबॉल

FIFA विश्व कप में इस्तेमाल होगी कैमरे लगी फुटबॉल

नई दिल्ली : ब्राजील में होने वाले आगामी फीफा विश्व कप में तकनीक अहम भूमिका अदा करेगी क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली ‘ब्राजुका’ नामक फुटबॉल में छह एचडी कैमरे फिट होंगे जो मैदानी एक्शन के 360 कोण के दृश्य सहेजेंगे। इस बॉल के डिजाइन में नीले, संतरी और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है और इस पर बने सितारे ‘फुटबाल के मक्का’ ब्राजील में इस खेल के प्रति उत्साह और जुनून को दर्शायेंगे।

ब्राजुका के बारे में बात करते हुए एडिडास इंडिया के ब्रांड निदेशक तुषार गोकुलदास ने कहा, फीफा विश्व कप फुटबॉल के घर ब्राजील में आ रहा है, इससे बड़ी चीज और कुछ नहीं हो सकती। हमने अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत शानदार उत्पादों के लांच के जरिये की है। ब्राजील का सार विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक ब्राजुका (अधिकारिक मैच बॉल) से दर्शाया गया है। ब्राजुका इस कंपनी द्वारा बनायी गयी 12वीं बॉल है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में हुए पिछले विश्व कप की अधिकारिक फुटबॉल जाबुलानी की काफी आलोचना की गयी थी जो हल्की होने के कारण काफी अनिश्चित व्यवहार करती थी।

एडिडास ने हालांकि दावा किया कि इस बार यह फुटबॉल काफी बेहतर है। इसका वजन 437 ग्राम है और इसकी जल सोखने की दर 0.2 प्रतिशत की है जिससे बॉल बारिश में भी अपना आकार और वजन बरकरार रखेगी। ब्राजुका का मतलब है कि जिंदगी जीने का ब्राजीली तरीका। इस नाम को सितंबर 2012 में 10 लाख फुटबॉल प्रशंसकों ने चुना।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 21:16

comments powered by Disqus