फीफा विश्व कप: ग्रुप `C` में रहेगा बराबरी का मुकाबला

फीफा विश्व कप: ग्रुप `C` में रहेगा बराबरी का मुकाबला

रियो डी जनेरियो: फीफा विश्व कप-2014 के चारों ग्रुप में ग्रुप `सी` की टीमें ऐसी हैं कि जिनके बारे में किसी भी प्रकार का अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल होगा। सट्टेबाज भी इस इस ग्रुप से आने वाले नतीजों को लेकर संशय में हैं। ग्रुप सी में कोलंबिया, ग्रीस, आइवरी कोस्ट और जापान हैं।

कोलंबिया इन चारों टीमों में से सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। लेकिन इनके स्टार खिलाड़ी राडामेल फाल्को की चोट टीम की चिंता का सबब बनी हुई है। कोलंबिया के पास और भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इनमें मारियो येपेस, लुइस परेरा, जेम्स रॉड्रिग्ज आदि प्रमुख हैं।

एशियाई चैम्पियन जापान भी इतालवी कोच एल्बटरे जैकेरोनी के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है। जैकेरोनी ने टीम की रक्षापंक्ति को और मजबूत किया है। दूसरी ओर कीशुक होंडा टीम के नए अंतर्राष्ट्रीय सितारा हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले शिंजी काग्वा और शिंजी ओकाजाकी की मौजूदगी जापान को ग्रुप में कड़ी चुनौती देने वाली टीम बनाती है।

अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। कई बेहतरीन खिलाड़ियों जैसे याया टॉर, गेरविन्हो, डिडियेर ड्रोग्वा, कोलो टोर, विल्फ्रेड बोनी आदि की मौजूदगी में इस टीम को हल्के में लेना सचमुच मूर्खता होगी। आईवरी में बड़े उलटफेर करने की भी क्षमता है। हालांकि टीम कभी भी विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई है, लेकिन लगातार तीसरी बार विश्व कप में भाग ले रही यह टीम इस बार यह रिकार्ड नहीं दोहराना चाहेगी।

यूरो-2004 चैम्पियन तथा ग्रुप सी की चौथी टीम ग्रीस को इस ग्रुप का सबसे कमजोर टीम माना जा सकता है। ग्रीस दूसरी बार विश्व कप में भाग ले रही है। टीम में कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है। ऐसे में ग्रीस के लिए यह सफर ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 11:12

comments powered by Disqus