Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 22:06
विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में जा रही अर्जेंटीना टीम के पास लियोनेल मेस्सी, गोंजालो हिगुएन, सर्जियो एगुरो और एंजेल डि मारिया के रूप में बेहतरीन फारवर्ड लाइन है और फुटबॉल के महासमर में इस ‘फैब फोर’ पर सभी की नजरें होंगी।