Last Updated: Friday, June 6, 2014, 21:05
पेरिस : स्टार विंगर फ्रैंक रिबेरी को चोटिल होने के कारण फुटबाल विश्व कप से बाहर कर दिया गया है जिससे फ्रांस की ब्राजील में ट्राफी जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
बायर्न म्यूरिख का यह 31 वर्षीय फारवर्ड पीठ की समस्या से उबरने में असफल रहा है, कोच डिडियर डेसचैम्पस ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी पुष्टि की। रिबेरी ने अपने देश के लिये 80 मैच खेलते हुए 16 गोल दागे हैं।
डेसचैम्पस ने घोषणा की कि मिडफील्डर क्लेमेंट ग्रेनियर भी जांघ में चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे। यह चोट ग्रेनियर को पिछले रविवार को पराग्वे के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहे अभ्यास मैच में लगी थी। कोच ने इनकी जगह मिडफील्डर रेमी काबेला और साउथम्पटन के मिडफील्डर मोर्गन श्नेडेरलिन को शामिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 21:05