एचआईएल ने फ्रेंचाइजी की सैलरी कैप बढ़ाई

एचआईएल ने फ्रेंचाइजी की सैलरी कैप बढ़ाई

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने अगले साल 23 जनवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले हीरो एचआईएल के दूसरे चरण के लिये फ्रेंचाइजी की सैलरी कैप 75,000 डालर (46 लाख रुपये) बढ़ाने का फैसला किया है। हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआईएल अध्यक्ष नरिदंर बत्रा ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड ने फ्रेंचाइजी टीमों का सैलरी कप बढ़ाने का आग्रह स्वीकार कर लिया है।

बत्रा ने कहा, ‘शुरूआती हाकी एचआईएल में अपार सफलता को देखते हुए हमारे फ्रेंचाइजी साझीदारों ने आगामी सत्र में सैलरी कैप बढ़ाने का आग्रह किया था। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास अब आगामी सत्र में अपनी टीम पूरी करने के मद्देनजर नये खिलाड़ियों को खरीदने के लिये अतिरिक्त 46 लाख रूपये उपलब्ध होंगे। खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 18 नवंबर को होगी जिसमें 154 खिलाड़ियों की नीलामी होगी।’

शुरूआती सत्र के लिये प्रत्येक फ्रेंचाइजी की सैलरी कैप 650,000 डॉलर (3.92 करोड़ रुपये) थी जो अब बढ़कर 725,000 डॉलर (4.42 करोड़ रुपये) हो गयी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 14:08

comments powered by Disqus