Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 11:45
नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप के दूसरे दिन शनिवार को अपने दूसरे पूल मैच में कनाडा के साथ भिड़ेगी। भारत को पूल-सी के अपने पहले ही मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 2-3 से हार मिली थी। खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को अब बाकी के अपने दोनों पूल मैच हर हाल में जीतने होंगे। दूसरे दिन कुल चार मैच खेले जाने हैं। ये मैच पूल-ए और पूल-सी के होंगे। पूल-ए के पहले मैच में बेल्जियम का सामना मिस्र से होना है और फिर पाकिस्तान की टीम जर्मनी से भिड़ेगी। दिन के तीसरे मैच में पूल-सी के तहत कोरिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स के साथ होगी। अंतिम मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा और इसमें भारत का सामना कनाडा से होगा।
कनाडा को शुक्रवार को अपने पहले मैच में कोरिया के हाथों 4-7 से हार मिली थी। कोरियाई कोच कह चुके हैं कि भारत को हराना उनकी टीम के लिए आसान नहीं होगा लेकिन वह इसके लिए पूरा प्रयास करेगी। दूसरी ओर भारत को आगे का सफर जारी रखने के लिए अपने पूल में कनाडा के अलावा अंतिम मैच में कोरिया को भी हराना होगा। पूल-सी में कोरिया और नीदरलैंड्स के खाते में तीन-तीन अंक हैं लेकिन कोरिया गोल अंतर के लिहाज से पहले स्थान पर है। नीदरलैंड्स दूसरे और भारत तीसरे क्रम पर है। कनाडा चौथे क्रम पर है और उसका प्रयास अपना स्थान बेहतर करते हुए खिताब की दौड़ में बने रहने का होगा।
बेल्जियम पूल-ए में पहले स्थान पर है। उसने शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को 3-1 हराया था जबकि पाकिस्तान दूसरे क्रम पर है। पाकिस्तान ने मिस्र को पराजित किया था। जर्मन टीम अपनी प्रतिष्ठा के साथ न्याय करने के लिए हर हाल में जीत चाहेगी। यह टीम पांचवीं बार खिताब के लिए प्रयासरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 11:45