Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 18:32

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ से आजीवन प्रतिबंध लगाये जाने की धमकी का सामना कर रही स्टार शटलर ज्वाला गुटा ने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ जंग जारी रखेगी और मजबूत वापसी करेगी। युगल की इस खिलाड़ी पर बाई की अनुशासन समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ज्वाला की याचिका स्वीकार करते हुए उनकी कथित अनुशासनहीनता के लिये बनायी गयी तीन सदस्यीय समिति के अंतिम फैसले तक इस खिलाड़ी को आगामी टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति दे दी।
अश्विनी पोनप्पा के साथ विश्व चैंपियनशिप 2011 में कांस्य और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्वाला हालांकि डेनमार्क ओपन में भाग नहीं ले पाएंगी क्योंकि बाई ने कल ही उनका नाम वापस ले लिया था। ज्वाला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘मेरी भागीदारी रद्द कर दी गयी .. आजीवन प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है ... अपना करियर समाप्त करना चाहती हूं .. लेकिन खेलना मेरा अधिकार है .. अपने अधिकारों के लिये जंग जारी रखूंगी .. आप सभी के सहयोग के लिये आभार .. और प्यार .. मजबूत बनकर वापसी करूंगी। ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 18:32