मुझे नहीं लगता कि स्पेन फिर विश्व कप जीतेगा: लीमन

मुझे नहीं लगता कि स्पेन फिर विश्व कप जीतेगा: लीमन

मुझे नहीं लगता कि स्पेन फिर विश्व कप जीतेगा: लीमन नई दिल्ली : जर्मनी के पूर्व गोलकीपर जेन्स लीमन ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में उनके देश के लिये स्पेन बहुत बड़ी बाधा रहा है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि मौजूदा विश्व चैंपियन लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप जीतने में सफल रहेगा। स्पेन ने 2010 के फाइनल में नीदरलैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था।

लीमन ने कहा, जर्मनी ने पिछले कुछ वषरें में बड़े खिताब क्यों नहीं जीते। मुझे लगता है कि इसका एक कारण है जिसे स्पेन कहते हैं। यदि स्पेन फिर से विश्व कप जीत जाता है तो फिर वह सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीम बन जाएगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे फिर से जीत पाएंगे। इस 44 वर्षीय फुटबालर ने कहा, मेरा मानना है कि उन्होंने पहले ही अपना चरम हासिल कर लिया है। ऐसा अभी बार्सिलोना की टीम के साथ देख रहे हो। वहां अनिश्चितता बनी हुई है।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:54

comments powered by Disqus