Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 20:46

डरबन : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व आज ‘माइंड गेम’ खेलते हुए कहा कि रोमांचक मोड़ पर ड्रा हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से उनकी टीम को अधिक सकारात्मक नतीजे मिले। पुजारा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘यदि हम आखिरी मैच पर विचार करें तो दक्षिण अफ्रीका की तुलना में हमें अधिक सकारात्मक नतीजे मिले। हमने पहले बल्लेबाजी की जबकि गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और हमने अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद जब वे पहली पारी खेल रहे थे तब विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी लेकिन अपनी गेंदबाजी से हमने वापसी की। ’’ पहले टेस्ट मैच में 153 रन बनाने वाले तीसरे नंबर के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘दूसरी पारी में उन्होंने बेहतर परिस्थितियों में बल्लेबाजी की। आखिरी दिन हमें दरारों के कारण अधिक मूवमेंट की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे भाग्यशाली थे जो मैच ड्रा हो गया। ’’ पुजारा ने कहा कि भारत के पास पहला टेस्ट मैच जीतने का अच्छा मौका था लेकिन एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मैच जीतने का बहुत अच्छा मौका था। लेकिन एक सत्र हमारे अनुकूल नहीं रहा जिसमें अच्छी साझेदारी निभायी गयी। डरबन में नया मैच होगा और हमें नये सिरे से शुरूआत करनी होगी। हम भूल गये कि जोहानिसबर्ग में क्या हुआ और हम अपना ध्यान इस मैच की अपनी रणनीतियों पर लगा रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके केवल दो बल्लेबाजों फाफ और एबी ने पूरे मैच में रन बनाये। हमें विश्वास है कि हम उनके बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं। यदि आपने ध्यान दिया गया होगा तो आखिर में वे जीत के लिये नहीं खेल रहे थे इसलिए उन्हें अपने पुछल्ले बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं है। ’’ पुजारा ने इसके साथ ही कहा कि भले ही यह काफी करीबी मैच था लेकिन उसकी थकान से उबरना कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैच का वास्तव में बहुत रोमांचक अंत हुआ और आप टेस्ट क्रिकेट में ऐसे करीबी मुकाबलों की उम्मीद कर सकते हो। उस मैच की थकान से उबरना कोई समस्या नहीं है और हम काफी अभ्यास कर रहे हैं। इसलिए हम अगला मैच खेलने के लिये पूरी तरह फिट हैं। ’’ भारत आखिर में तीन विकेट लेने में नाकाम रहा लेकिन पुजारा ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘पांचवें दिन केवल एक सत्र ऐसा रहा जिसने मैच का नक्शा बदला। लंच और चाय के विश्राम के बीच हम विकेट नहीं ले पाये। वह हमारे लिये महत्वपूर्ण सत्र था। यदि हम फाफ या एबी में से किसी एक विकेट ले लेते तो हमारी जीत की अच्छी संभावना थी। ’’ पुजारा ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इसके अलावा हमने बाकी सत्रों में अच्छी गेंदबाजी की। ’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 20:46