Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 22:43
चेतेश्वर पुजारा (153) और विराट कोहली (96) की साहसिक पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 458 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 138 रन करके अपना पलड़ा कुछ भारी रखा। मैच हालांकि अब कल अंतिम दिन रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है जबकि भारत को जीत के लिए आठ विकेट जबकि दक्षिण अफ्रीका को 320 रन की दरकार है।