भारत-साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर

भारत-साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर

भारत-साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ परजोहांसबर्ग : चेतेश्वर पुजारा (153) और विराट कोहली (96) की साहसिक पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 458 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 138 रन करके अपना पलड़ा कुछ भारी रखा। मैच हालांकि अब कल अंतिम दिन रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है जबकि भारत को जीत के लिए आठ विकेट जबकि दक्षिण अफ्रीका को 320 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज अल्वीरो पीटरसन 76 जबकि फाफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 120.4 ओवर में 421 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 458 रन का लक्ष्य दिया। वांडर्स की पिच हालांकि अब बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है और कल अंतिम दिन तीनों ही नतीजे संभव हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका अगर इस लक्ष्य को हासिल करता है तो यह टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत होगी। इससे पहले का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में सेंट जान्स में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। पिच हालांकि काफी नहीं टूटी है जिससे कल दक्षिण अफ्रीका को समेटकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने की भारत ही राह आसान नहीं होगी।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को शुरूआत में जूझना पड़ा। पीटरसन और कप्तान ग्रीम स्मिथ (44) ने पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन स्मिथ के रन आउट होने से यह साझेदारी टूट गई। मोहम्मद शमी ने इसके बाद हामिश अमला (04) को बोल्ड करके भारत का पलड़ा भारी रखा। स्मिथ इससे पहले भाग्यशाली रहे जब जहीर खान की पहली गेंद पर लेग गली में कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। स्मिथ इस समय एक रन बनाकर खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का टखना तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान मुड़ गया था और अगर कल जरूरत पड़ी तो उनका बल्लेबाजी करना संदिग्ध है। दूसरी पारी में स्मिथ और पीटरसन ने टीम को सतर्क शुरूआत दिलाई। स्मिथ को पारी के तीसरे ओवर में ही जीवनदान मिला।

भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि आज दक्षिण अफ्रीका से बेहतर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली। जहीर खान, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने विरोधी बल्लेबाजों को कई मौकों पर परेशान किया। पीटरसन ने इस बीच 18वें ओवर में करियर का छठा और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक पूरा किया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतिम सत्र में 45 में से 16 ओवर फेंके जिससे संकेत जाते हैं कि कल अंतिम दिन उन्हें पिच से मदद मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका ने 30वें ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अगले ओवर में स्मिथ को सटीक निशाने पर रन आउट करके भारत की चिंता कुछ कम की। स्मिथ ने 73 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे। दस रन बाद अमला भी शमी की गेंद को बाउंसर समझकर झुक गए और गेंद उनके स्टंप में समा गई।

दक्षिण अफ्रीका ने जैक कैलिस से पहले डु प्लेसिस को बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने पीटरसन का अच्छा साथ निभाते हुए मेजबान टीम को और झटके नहीं लगे दिए। इस दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी दो ओवर गेंदबाजी की और तब कोहली ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।

पहली पारी में 119 रन बनाने वाले कोहली दोनों पारियों में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल करने से चूक गए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 222 रन जोड़े। पुजारा ने 270 गेंद की अपनी पारी के दौरान लगभग छह घंटे क्रीज पर बिताए और 21 चौके जड़े। कोहली ने 193 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े।

भारत ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 284 रन से की। भारत के 300 रन 85वें ओवर में पूरे हुए जबकि पुजारा ने दो ओवर बाद अपने 150 रन पूरे किए। पुजारा ने अपने 16 टेस्ट के करियर में चौथी बार 150 रन से अधिक की पारी खेली। वह तेजी से रन जुटाने की कोशिश में कैलिस की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

कोहली और पुजारा की तीसरे विकेट की यह 222 रन की साझेदारी विदेशी सरजमीं पर किसी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की सबसे बड़ी भागीदारी है। इस जोड़ी ने 1952 में लार्डस में वीनू मांकड़ और विजय हजारे के बीच तीसरे विकेट की 211 रन की साझेदारी के रिकार्ड को तोड़ा।

रोहित शर्मा (13 गेंद में छह रन) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्हें कैलिस ने बोल्ड किया। कोहली भी डुमिनी की गेंद को बैकफुट पर कट करने की कोशिश में विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे। धोनी और अजिंक्य रहाणे ने छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन रहाणे (27 गेंद में 15) रन लंच से ठीक पहले डुमिनी की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच दे बैठे। लंच के बाद अश्विन (सात) ने वर्नन फिलेंडर की गेंद पर कवर में फाफ डु प्लेसिस को कैच थमा दिया।

धोनी को पुछल्ले बल्लेबाजों पर अधिक यकीन नहीं था इसलिए उन्होंने बड़े शाट खेलने का जिम्मा उठाया लेकिन फिलेंडर की गेंद पर बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद में तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

जहीर और इशांत ने नौ विकेट के लिए 21 रन जोड़े और 118वें ओवर में टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। जहीर ने इमरान ताहिर और डेल स्टेन पर छक्के जड़े। वह 31 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशांत (04) को ताहिर ने पगबाधा आउट किया जो उनका मैच का पहला विकेट रहा। ताहिर ने शमी (04) को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। उन्होंने 69 रन देकर दो विकेट चटकाए। फिलेंडर और जाक कैलिस ने 68,68 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 21, 2013, 22:38

comments powered by Disqus